दिल्ली नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा तय,यह है वजह
संदीप शर्मा, NKM NEW
दिल्ली नगर निगम की हाउस मीटिंग में कई मुद्दों पर हंगामा होना तय माना जा रहा है । एमसीडी जो भी प्रस्ताव सदन में पास कराने के लिए लेकर आ रही है, इन बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने की शक्ति स्टैंडिंग कमिटी के पास है। भाजपा इसी को लेकर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है ।
जिन प्रस्तावों को हाउस मीटिंग के एजेंडे में शामिल किया गया है उसका एक तकनीकी पहलु यह भी है कि सदन से पास होने के बाद अगर इन पर काम शुरू भी हो जाता है, तो कॉन्ट्रैक्टर की पेंमेंट का भुगतान कैसे होगा ? क्योंकि स्टैंडिंग कमिटी का गठन ही नहीं हुआ है।
वहीं विपक्ष का कहना है कि एमसीडी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, कालकाजी और जंगपुरा में मल्टीस्टोरी पार्किंग बना रही थी। तीनों पार्किंग बनाने वाली कंपनी ने बीच में ही काम छोड़ दिया। इस वजह से तीनों पार्किंग का काम काफी समय से ठप पड़ा हुआ है। एमसीडी ने बचे हुए काम को पूरा करने के लिए 20 करोड़ रुपये और जोड़ दिए। इस तरह से 107 करोड़ का प्रोजेक्ट 127 करोड़ रुपये का हो गया। इससे संबंधित प्रस्ताव भी सदन में लाया जा रहे हैं। इन मुद्दों पर हंगामा तय है ।
यही नही इसके एलावा एमसीडी के पास सफाई कर्मचारियों की भारी कमी हैलिहाज़ा 3600 से अधिक सफाई कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखने का संबंधित प्रस्ताव सदन में लाया जा रहा है। इसके अलावा 2900 से अधिक सिक्युरिटी गार्डों को भी कॉन्ट्रैक्ट पर रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा। सफाई कर्मचारियों और सिक्युरिटी गार्डों को रखने पर लगभग 220 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा एमसीडी 700 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को भी पूरा करना चाहती है। सीसीटीवी लगाने पर भी लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं टोल टैक्स कम्पनी को 46 करोड़ के भुगतान का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल किया गया है ।