संगीतमय कथा के साथ संदीप द्विवेदी के भजनों की होगी रसवर्षाः डॉ. राकेश मिश्र
प्रयागराज/सतना! विगत महीने भर से अधिक दिनों से तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं। इस बीच पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास, सतना के द्वारा विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

पिछले बीस दिनों से पंडाल में सत्संग का दौर चल रहा है। दिनांक 04 फरवरी से 10 फरवरी तक अष्टोत्तरसत श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। कथा के तीसरे दिन गुरूवार को कथावाचक पं. श्री राहुल कृष्ण महाराज जी की कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा रसपान किया।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास शिविर में कार्यों को देखकर अभिभूत हूँः डॉ. रामविलास वेदांती जी
शुक्रवार को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज पधारे। उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।सेवा न्यास के कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि दद्दाजी महान व्यक्ति थे और उनकी परिवार टोली बहुत बढ़िया काम कर रही है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर 13 जनवरी से धार्मिक सत्संग आदि का आयोजन शुरू हुआ है जो शिवरात्रि तक चलेगा। इसके साथ ही भक्तों के लिए खास बात ये है कि पहले 13 जनवरी से 12 फरवरी तक शिविर का कार्यक्रम था, लेकिन अब यह कार्यक्रम 26 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास विगत आठ वर्षों से प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेला एवं अर्द्धकुंभ में कल्पवासियों के लिए व्यवस्थाएं करता रहा है। इस महाकुंभ में भी बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन शिविर में आ रहे हैं। उनके भोजन एवं विश्राम की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। पं श्री श्री 1008 स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड धाम, छत्तरपुर के सानिध्य में महाकुंभ शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धालु धर्मलाभ ले रहे हैं।
सत्संग पंडाल में हर दिन हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम:
कथा सत्संग पंडाल में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहे हैं ।शुक्रवार को मशहूर भजन गायक श्री संदीप द्विवेदी जी की भजन संध्या होगी और उसमें सचित्र जीवन्त झांकियों को दर्शाया जाएगा। स्वामी जी महाराज ने कहा है कि आप अधिक संख्या में शाम छह बजे पधारें और आनंद लें। संगीतमय प्रस्तुतियों से संजय वर्मा (फिल्म कलाकार मुंबई) सबका मन मोह रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलााएं, बुजुर्ग सहित सभी श्रद्धालु इन कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
इनकी रही उपस्थिति:
गुरूवार को इस कथा के श्रवण में जहाँ देश भर के यजमान व परिवार सहित लोग उपस्थित हुए, वहीं पर पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, प्रयागराज शहर के महापौर श्री गणेश केसरवानी, राजेन्द्र मिश्र (ज़िलाध्यक्ष) श्री हर्ष वाजपेयी(विधायक उत्तरी) श्री दीपक पटेल, विधायक (फूलपुर), श्री गुरु प्रसाद मौर्या ( विधायक फाफामऊ), दिलीप चौरसिया, पुष्पराज पटेल, विवेक स्वरूप, सत्यम शुक्ला नैनी, डॉ. भागवत् पांडेय, संदीप द्विवेदी, मयंक दुबे, गणेश श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।