दिल्ली भाजपा के सातों सांसदों ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कर दी इस मुद्दे पर जांच की मांग
भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लगाए गए AAP की सरकार को गिराने के आरोपों की जांच की मांग कर दी है।
भाजपा दिल्ली के सातों सांसद द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा गया पत्र
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों तनातनी पूरे जोरों पर है । सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जमकर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं । जहां भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की शराब नीति और शिक्षा में हुए घोटाले पर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं ,वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर AAP की सरकार गिराने का आरोप लगाती दिखाई दे रही है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में अपना शक्ति प्रदर्शन किया जिसे भारतीय जनता पार्टी नौटंकी करार दे रही है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है आप का आरोप है कि विनय सक्सेना ने खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन पद पर रहते हुए नोटबंदी के समय जमकर भ्रष्टाचार किया ।
यही नही इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दिल्ली लोकतंत्र को खतरा है की दुहाई देकर खुले आसमान के नीचे विधानसभा में ही रात गुजारी। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने यहां दिल्ली के उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग और उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी से जांच की मांग करते रहे तो दूसरी तरफ म भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन किया । ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव और ज्यादा तेज होगा