दिल्ली के आंध्रा एसोसिएशन ऑडिटोरियम में श्रेष्ठ भारत महोत्सव* का आयोजन ।
दिल्ली के आंध्र भवन में श्रेष्ठ भारत महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया । इस महोत्सव का आयोजन सनड्रीम्स डिजी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन प्रताप नायडू ने किया । इस महोत्सव में भारत की श्रेष्ठ संस्कृति, विरासत और परंपरा को प्रदर्शित किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को चिरितार्थ करते इस भव्य महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग उमड़े । इस महोत्सव में भारत देश की समृद्ध विरासत, संस्कृति व परम्पराओं की सुंदर झलक देखने को मिली ।
इस महोत्सव में कश्मीर से लेकर केरल तक, गुजरात से लेकर असम तक के फोक नृत्य का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभी राज्यों के हाथ से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर देश के नागरिकों को हस्त निर्मित उत्पादों को खरीदने के अपील करते दिखाई देते हैं तांकि हमारी विरासत को सहेजा जा सके । देश के हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित किया जा सके ।
इस कार्यक्रम में गोवा के ट्रांसपोर्ट, पंचायती राज और उद्योग मंत्री मुवीन गोडिंन्हो मुख्य अतिथि थे, साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वाढक्कन, और आनंद डेरी के चेयरमेन राधेश्याम दीक्षित मौजूद थे.