आर्य समाज भवन में स्मृति न्यास ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

नई दिल्ली, आर्य समाज भवन में एसआरएसके स्मृति न्यास के तत्वावधान में पर्यावरण और महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रीत विहार में हुई इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को आर्य समाज भवन के पदाधिकारियों और एसकेएसएन स्मृति न्यास के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनमें टॉप टेन बच्चों को विजेता के तौर पर व अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा के देव किशोर ने अपनी पेंटिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने समसामयिक विषय पर अपनी जानकारी के आधार पर राष्ट्र प्रथम से जुड़े विषय को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया।

स्मृति न्यास की प्रमुख संतोष कुशवाहा ने बताया कि बच्चों में मौजूदा घटनाक्रम से लेकर देश और विदेश के समसामयिक विषयों पर गहरी पकड़ पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिये नजर आई। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को बिना थीम के मनचाहे विषय पर पेंटिंग करने का अवसर दिया गया। विभिन्न आयु व कक्षा में पढऩे वाले बच्चों के बीच ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने कई विषयों पर पेंटिंग में अनूठे रंगों और दृश्यों के बीच बेहद आकर्षक पेंटिंग बनाई। जिसमें इच्छा, देव किशोर, वैष्णवी, सुगंध, कोमल,आंचल, राज चौहान,मोहित और सोनाक्षी टॉप टेन में शामिल रहे। आंचल,प्रिया,पूजा,ज्योति,इच्छा,सुगंध,अर्चना,दीपाली,राखी दिवाकर, वैष्णवी, कोमल,स्नेह,अमन,नीतू, सृष्टि ( पवन),सृष्टि ( राजेश), सिफा, राखी कुमारी, सोनाक्षी, नीलम, काव्या , अंशु , मोहिनी,खुशबू,संजना, रागनी, आरुषि, प्रियंका , प्रदीप, मयंक, सोनू, गोलू , बादल , मोहित, राज चौहान, अमन सिंह,विक्रम, देव किशोर, मनीष, अशोक, हिमांशु, सुमित व पार्थ समेत कई अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर सृष्टि राठौर, अनामिका,पायल, ईश्वर समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *