बीजेपी नेता सुब्रमन्यन स्वामी का चिदंबरम पर निशाना,स्टारलाइट के पेड डायरेकटर रहे चिदंबरम जवाब दें

न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),तमिलनाडू(तूतिकोरिन)-बीजेपी नेता सुब्रमन्यन स्वामी ने कांग्रेस के पी. चिदंबरम पर बड़ा हमला बोला है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि पी. चिदंबरम स्टरलाइट कंपनी के डायरेक्टर के पद पर कई सालों तक काम करते रहे,इसके लिए वह बकायदा सैलरी भी लेते थे। उन्होंने कहा कि इसके सभी कागजात मौजूद हैं। इस पर चिदंबरम को जवाब देना चाहिए। बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हजारों लोग स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, उनका कहना था कि इससे आसपास के गांव के लोगों को कैंसर की बीमारी हो रही है। मंगलवार को प्रदर्शन के 100वें दिन उस वक्त हालात बेकाबू हो गये जब कॉपर यूनिट को बंद किये जाने की मांग को लेकर इन लोगों ने कलेक्टर कार्यालय की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। इसमें 11 लोगों की जान चली गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गये थे । अब इस मुद्दे को लेकर सियासत गर्मा गई है
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रु की आर्थिक सहायता और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी का ऐलान किया है। जबकि घायलों को तीन-तीन लाख रु दिए जाएंगे। इस मामले की जांच के लिए इंक्वायरी कमीशन के गठन की भी घोषणा कर दी गई । बतां दे कि इस समय क्षेत्र के हालात तनावपूर्ण हैं । मामले की संवेदनशीलता के मध्यनज़र यहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है और जगह जगह पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। गृहमंत्रालय ने भी इस मुद्दे पर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *