रामलीला के सातवें दिन हनुमान जी का समुद्र पार करके लंका में प्रवेश करने के दृश्यों से श्री बालाजी रामलीला कमेटी के अभिनय ने जीता दर्शकों का दिल
श्री बालाजी रामलीला कमेटी (पंजीकृत) के प्रधान श्री रमेश शर्मा (पिल्लू) जी के अनुसार *रामलीला के सातवें दिन हनुमान जी का समुद्र पार करके लंका में प्रवेश करने के बाद माता सीता जी से अशोक वाटिका में मिलना, प्रभु श्रीराम की मन स्थिति के बारे में बताना, हनुमान जी का भूख लगने पर माता सीता जी से अनुमति लेकर फल खाते हुए पूरी पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ना, अक्षय कुमार और हनुमान जी का युद्ध और अक्षय कुमार की मृत्यु, मेघनाथ का हनुमान जी को नागपाश में बांधकर हनुमान को रावण के दरबार में लाना, रावण और हनुमान संवाद, हनुमान जी की पूंछ में आग लगाना, हनुमान जी द्वारा लंका का दहन* तक की लीला दिखाई गयी।
प्रधान श्री रमेश शर्मा (पिल्लू), महामंत्री श्री रामकिशोर गुप्ता (राम भाई) जी ने बताया कि *हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को भूख लगेन पर उजाड़ना के दृश्य पर लीला दर्शको द्वारा जय श्री राम से गूंज उठा एवं भरपूर आनन्द लिया। लंका का दृश्य दर्शकों को बहुत ही पसन्द आया।*
*लीला स्थल में बढ़ती भीड को देखकर एवं विभिन्न अतिथियों को देखते हुए सुरक्षा एवं सर्तकता के प्रबन्ध किये गये है।*
*पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वश्री प्रताप-चन्द्रा सांरगी*,*भाजपा दिल्ली प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मलहोत्रा*,*पूर्व मेयर श्री निर्मल जैन*, *पूर्व निगम पार्षद रोमेश गुप्ता, गोयल हॉस्पिटल के मालिक श्री अनिल गोयल जी ,आर. एस. एस प्रान्त कार्यकारी सदस्य व संघ व भाजपा के समन्वय प्रमुख श्री दयानन्द जी, भगवानदास जी कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख दिल्ली प्रान्त,* लीला देखने के लिए आये