ऑनलाइन EWS दाखिले में गांवों के बच्चों को प्राथमिकता मिले – दिल्ली पंचायत संघ
दिल्ली पंचायत संघ ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की दिल्ली सरकार के पब्लिक स्कूलों में Online EWS छात्रों के दाखिले की प्रकिया की जांच हो।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा की इसके तहत हो रहे दाखिले में बढी खामियाँ है। जिसमें स्कूलों के गेट के पास रह रहे बच्चों का नंबर नहींं आता।दूसरा उनका दूसरे स्कूलों में नंबर आता है। जो 4से5 किलोमीटर होता है।
वहीं दिल्ली देहात व गांवों के बच्चों को उनकी जमीन पर बनें स्कूलों मे प्राथमिकता नहीं मिलती। गांवों मे जो गरीब व कृषिभूमि विहीन थे। उनके बच्चों को भी स्कूलों मे दर दर भटकना पड़ता है।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा की गांवो की छोटी बेटियों को भी इस प्रक्रिया के तहत नजदीक स्कूलों में दाखिला नहीं हो पाता। जिसके कारण बढ़ते ट्रेफिक जाम, प्रदुषण और गर्मी सर्दी के मौसम का सामना करना पड़ता है।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने उपराज्यपाल से मांग की कि Online प्रकिया को बंद कराकर स्कूलों में ही दाखिले की प्रकिया शुरू हो।उसमें पब्लिक स्कूलों के नजदीक गांवों व इस कैटेगरी के बच्चों का सो फीसद दाखिला हो।