हंगामेंदार होने जा रहे दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र में हो सकती है अग्निवर्षा
न्यूज़ नॉलेज मास्टर,NKM NEWS,दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार यानि कुछ ही देर मे शुरू होने जा रहा है । विधानसभा मे सत्तापक्ष व विपक्ष एक दूसरे को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके है। विपक्ष दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं और दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर सरकार पर निशाना साधता दिखाई दे सकता है । बिजली, पानी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं जैसे मुद्दे भी सदन में गुंजते दिखाई दे सकते हैं। बात सत्ता पक्ष की करें तो केंद्र सरकार की अग्नीवीर योजना पर प्रस्ताव पेश कर मोदी सरकार को कटघरे मे खड़ा कर सकती है । यानि इस मॉनसून विधानसभा सत्र में सियासी योधाओं द्वारा जमकर अग्निवर्षा होने की भी संभावना है । आगामी कई राज्यों मे विधानभा चुनाव के मध्यनज़र आम आदमी पार्टी की नज़र युवा वोटरों पर है । जिसमें उसे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार की इस नाराज़गी का उसे लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही सरकार दिल्ली रोजगार बजट में किस तरह से युवाओं को रोजगार देने की योजना तैयार की है इससे अवगत कराया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदीया ने कल किया है दिल्ली सरकार के रोज़गार पोर्टल के माध्यम से 2 साल में एक मिलियन युवाओं को रोज़गार मुहैया करवाया गया है। साफ है दिल्ली सरकार के रोजगार उन्मुखी मॉड़ल से भी देश के अन्य राज्यों के युवाओं को आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित करना है।
सदने में विधायकों की वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव
दिल्ली विधानसभा के पहले दिन कानून मंत्री कैलाश गहलोत विधायकों के वेतन बढ़ोतरी से संबंधित विधेयक सदन में पेश करेंगे । इस विधेयक में वेतन में 66 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। गौरतलब है कि सरकार ने पहली बार 2015 में विधायकों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। तब उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। पिछले साल अगस्त में दोबारा प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा गया था। वहीं बीते मई में केंद्र ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । इसके बाद उपराज्यपाल साहब ने भी इस पर अपनी मुहर लग दी है। विधानसभा में विधेयक पास होने के बाद विधायकों को प्रतिमाह हाथ में मिलने वाला वेतन 54 हजार से बढ़ाकर 90 हजार हो जायेगा ।
सत्तापक्ष और विपक्ष मे इन मुद्दों पर हो सकती है तीखी नोंक-झोंक
सत्ता पक्ष सदन में दिल्ली सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यो को गिनवायेगी । दिल्ली नगर निगम के चुनावों को ठाले जाने,केंद्र सरकार की नीतियों को मुद्दा बनाएगी ।वहीं विपक्ष भी दिल्ली सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनयागी । दिल्ली पानी की समस्या को लेकर भाजपा विधायक सदन में हंगामा कर सकती है। इसी तरह बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव पर भी सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच टकराहट की संभावना है। वहीं दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर भी विपक्ष निशाना साधता नजर
राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में जीते AAP दुर्गेश पाठक लेंगे शपथ
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजेश भाटिया को शिकस्त देकर आम आदमी पार्टी से विधायक बने दुर्गेश पाठक दिल्ली विधानसभा में आज अपने पद की शपथ लेंगे । दुर्गेश पाठक राघव चड्डा के राज्यसभा में जाने के बाद हुए राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुए हैं