उत्तरप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री कार्यालय मंत्री अभय कुमार सिंह ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP) ने राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है. पार्टी ने राज्य सरकार में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी पश्चिमी यूपी रहने वाले हैं और वे जाट समुदाय से आते हैं.
क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश अभय कुमार सिंह ने श्री भूपेंद्र चौधरी जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
श्री सिंह ने बताया कि श्री भूपेंद्र चौधरी जी को संगठन कार्य का लंबा अनुभव है, इसका फायदा पूरे प्रदेश को मिलेगा उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक नई ऊंचाइयों को छुएगा l
आगामी निकाय चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी l
भूपेंद्र सिंह वर्तमान में यूपी विधान परिषद (MLC) के सदस्य भी हैं. आइये उनके अब तक के करियर पर डालते हैं नजर
क्या है भूपेंद्र चौधरी को अध्यक्ष बनाने के पीछे बीजेपी की रणनीति
भूपेंद्र चौधरी को यूपी में पार्टी की कमान सौंपना पश्चिमी यूपी में आरएलडी-सपा के गठबंधन का असर कम करने की भी रणनीति का हिस्सा माना जा रही है. बीजेपी को 2022 के चुनाव में राज्य के जिस इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, वो पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से लेकर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली और रामपुर है. चौधरी इसी क्षेत्र से आते हैं.