MCD के हज़ारों पेंशनधारकों से किसने किया भद्दा मज़ाक ? किसने कहा ? शर्म करो केजरीवाल
दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की वेतन व पेंशन को लेकर समस्या कोई नई नहीं है । भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली नगर निगम से विदाई के बाद कर्मचारी उम्मीद लगा कर बैठे थे कि अब निगम कर्मियों की हालत कुछ बेहतर होगी लेकिन इन कर्मचारियों का हाल ढाक के वही तीन पात है । निगमकर्मियों में अब निराशा दिन प्रतिदिन और ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही है और वे अब AAP से भी नाउम्मीद होते जा रहे हैं । कॉन्टैक्ट कर्मचारियों पर मचा बवाल थमा भी नही कि अब निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मुद्दे पर भाजपा ने AAP पर हमला बोला है ।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है । कपूर ने ट्वीट कर कहा कि निगम के हजारों से सेवानिवृत्त कर्मियों से भद्दा मजाक हुआ है आज सुबह 11:00 बजे बैंक में पेंशन दी और रात को 8:00 बजे वापस ले ली ।
कल कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों से झूठे आश्वासन का खेल, आज सेवानिवृत्त कर्मियों से खिलवाड़ । शर्म करो केजरीवाल
निगम की सत्ता पर काबिज हुए आम आदमी पार्टी को चंद दिन भी नही हुए हैं लेकिन एक के बाद एक मामले पार्टी की छवि पर पलीता लगा रहे हैं । कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के मुद्दे पर भी पार्टी को फजीहत झेलनी पड़ रही है। विपक्ष के साथ साथ कर्मचारियों भी सत्तापक्ष आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं।
भारतीय जनता पार्टी भी अब तमाम मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी शासित निगम पर हमलावर नजर आ रही है ।