ज़मज़म फाउंडेशन ने होली के अवसर पर किया कवि सम्मेलन का आयोजन

न्यूज़ नॉलेज मास्टर, NKM NEWS,ज़म ज़म फाउन्डेशन ने होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें साहित्य संगम संस्थान के सहयोग से कविगणों ने अपनी ग़ज़लों गीतों व कविताओं को पेश किया इस अवसर पर 15 कवियों को साहित्य गौरव सम्मान 2022 से भी सम्मानित किया गया
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री ब्रहमादेव आनन्द पासवान पूर्व मेयर श्री अवतार सिंह पूर्व निगम पार्षद श्री सुमन गुप्ता वरिष्ठ लेखिका श्रीमती सविता चड्डा चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान प्रमुख रूप से उपस्थित हुए

कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने सभी आयें हुए अतिथियों का गुलदस्ता देकर व शाल पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुमार रोहित रोज व दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कुसुम लता कुसुम भाजपा मल्का गंज मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन लाल आनन्द अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला ठाकुर एक सोच समाज की ओर एनजीओ की अध्यक्षा श्रीमती वन्दना बिष्ट उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता राणा ज़म ज़म फाउन्डेशन की उपाध्यक्षा श्रीमती पूजा ठुकराल व ममता जैन कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम एवं सुश्री ममता भारती श्रीमती सुदेश बक्शी श्रीमती मिली ओहरी श्रीमती सुशीला शर्मा श्रीमती सुचित्रा यादव श्रीमती इन्दु शर्मा श्रीमती ऊषा लूथरा श्री प्रमोद अग्रवाल मौहम्मद क़ामिल मौहम्मद नासिर व अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए

इस मौके पर डॉ. कुमार रोहित रोज श्रीमती कुसुम लता कुसुम श्रीमती सुधा बसोर श्रीमती संध्या सेठ डॉ. अशोक कुमार मयंक इरशाद हुसैन श्री दिनेश आनन्द श्री बूज माहिर श्री देवेन्द्र शर्मा देव श्रीमती अनुपमा पांडेय श्री रजनीश स्वच्छन्द श्री ओंकार त्रिपाठी श्रीमती सविता चड्डा श्री रजनीश त्यागी श्री महेन्द्र चतुवेर्दी श्री मुकेश सिंह सुश्री नेहा त्रिपाठी आदि ने कार्यक्रम में काव्य पाठ किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *