गढ़गंगा के घाट पर कांवडियों के मेले में हर-हर महादेव की गूंज
गढ़ गंगा,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM)गढ़-गंगा के घाट पर कावडियों का मेला लगा हुआ है..महाशिवरात्री के अवसर पर हर तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है..हर साल यहां महाशिवरात्री के अवसर पर भोले के भक्तों का तांता यूं ही लगता है..कहीं भजन कीर्तन चल रहा है,कहीं हवन और यज्ञ तो कहीं कांवडिएं डीजे पर चल रही भगती संगीत की तेज़ धुन पर नाचते दिखाई दे रहे हैं..गढ़ गंगा के घाट पर खूब रौनक दिखाई दे रही है.अगर गढ़ गंगा के इस घाट की बात करें तो पहले यह घाट कच्चा था लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार बनने के बाद राज्य के धार्मिक स्थलों की स्थिति में सुधार होना स्वाभाविक है। गढ़ गंगा के घाट को पक्का बना दिया गया है। पहले की तुलना में सफाई व्यवस्था में भी सुधर दिखाई दे रहा है।
इस घाट पर कांवडियों की सेवा के लिए पिछले 20 वर्ष से श्री शिव शंकर समिति यहां पर कावड़ शिविर लगाती है..इस वर्ष भी शिव भक्तों की सेवा के लिए समिति ने काफी अच्छा इंतज़ाम किया है…बड़ी संख्या में गंगा के इस घाट पर आने वाले कांंवडियों के खाने पीेने की हर सुविधा को को ध्यान में रखते हुए हर व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। भंड़ारे के साथ साथ संस्था ने स्वास्थय शिविर का भी इंतज़ाम किया है। यहां मौजूद चिकत्सक ज़रुरी दवाओं के साथ पूरे सेवा भाव से कांवडियों की सेवा में लगे हुए हैं।
भंड़ारे में शिव भक्तों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस समिति के सदस्य पूरे सेवा भाव से काम में लगे हुए दिखाई देते हैं..गंगा घाट पर स्नान के लिए आने वाले कांवडियों के साथ-साथ भक्तो को कतार में बैठा कर समिति के सदस्य भोजन बड़ी श्रद्धा से करवा रहें हैं। शिव शंकर समिति की अध्यक्ष महेश गुप्ता और रूप किशोर गुप्ता ने बतया कि यह भंडारा 13 तारीख तक चलेगा।कांवड शिविर का आयोजन 9 तारीख से चल रहा है.. वहीँ समिति के कोषाध्यक्ष हृदेश भक्तो के जलपान की व्यवस्था करते दिखाई दिए जिनके साथ सेवा कार्य में लगे विकास वारष्नेय से हमारी मुलाकात हुई जो समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर व्यवस्था देख रहे हैं। वार्ष्नेय कहते है कि योगी सरकार आने के बाद घाट की सफाई व्यवस्था और विकास
व निर्माण कार्य में काफी सुधार आया है।