चांदनी चौक में अब पार्किंग समस्या होगी खत्म,स्थाई समिति अध्यक्ष जोगी राम जैन ने गांधी मैदान मल्टीलेवल पार्किंग परियोजना को जनवरी 2022 तक पूरा करने की दी डेडलाइन

न्यूज़ नॉलेज मस्टर(NKM NEWS),उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने आज चाँदनी चौक क्षेत्र स्थित उत्तरी दिल्ली नगर निगम की गांधी मैदान बहुस्तरीय पार्किंग परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद रवि कप्तान, पूर्व पार्षद सुमन गुप्ता, प्रमुख निदेशक, प्रदीप बंसल, क्षेत्रीय उपायुक्त शशांका आला व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

स्थायी समिति अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा चाँदनी चौक क्षेत्र में स्थित गांधी मैदान बहुस्तरीय पार्किंग परियोजना विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बहुस्तरीय पार्किंग परियोजना के पूरा होने के बाद नागरिकों के लिए लगभग 2338 कारों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।


उन्होंने बताया कि निगम अधिकारियों को इस बहुस्तरीय पार्किंग परियोजना के निर्माण कार्य को जनवरी 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से ऐतिहासिक चाँदी चौक क्षेत्र में पार्किंग की समस्या ख़त्म होगी, यातायात में सुगमता आएगी व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक चाँदनी चौक एक बहुत बड़ा व्यापारिक केन्द्र हैं जहाँ पर देश के हर कोने से नागरिक ख़रीदारी करने आते हैं ऐसे में इस परियोजना का महत्व और बढ़ जाता है।

उपरोक्त के अतिरिक्त स्थायी समिति अध्यक्ष, जोगी राम जैन ने दंगल मैदान पार्किंग, श्री शांति देसाई खेल परिसर व पीली कोठी का भी निरीक्षण किया। दंगल मैदान पार्किंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कारों की पार्किंग को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *