जे.पी नड्डा होंगे हिमचाल से राज्यसभा उम्मींदवार

शिमला न्यूज़ नॉलेज मास्टर,(NKM) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल से भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि मौजूदा समय केंद्र में मंत्री प्रदेश के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से 23 मार्च को चुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई है। इसके लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है तथा इसकी समीक्षा 13 मार्च है। नाम वापस लेने की तिथि 15 मार्च तय की गई है। अगर आवश्यक हुआ तो मतदान 23 मार्च को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक होगी। मतों की गणना उसी दिन सायं 5 बजे की जाएगी।
कयास यह भी लगाये जा रहे थे कि इस बार शायद नड्डा की जगह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को प्रदेश से राज्यसभा में भेजा । लेकिन चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद शिमला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। इल बैठक में तय किया गया कि इस बार भी केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ही राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। प्रदेश चुनाव समिति के इस फैसले से केंद्रीय चुनाव समिति को अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है इस वजह से भाजपा को प्रत्याशी चयन में कोई खास दिक्कत नहीं होगी। लेकिन इसमें पार्टी आलाकमान ही अंतिम निर्णय लेगा।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *