नांगलोई मार्किट पर फिर चला प्रशासन का चाबुक। दो दिन के लिए मार्किट हुई सील
दिल्ली प्रशासन का चाबुक एक बार फिर से पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई मार्केट पर चला है। कोरोना नियमों का पालन ना करने के चलते नांगलोई मार्केट को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है । SDM की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक नांगलोई मार्केट के व्यापारी,ग्रहक और रेहड़ी पटरी वाले कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते मार्केट 7 और 8 अगस्त के लिए सील किया जा रहा है
इस आदेश के मुताबिक अगर कोई व्यापारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस फैसले से व्यापारियों में काफी नाराज़गी नजर आ रही है। मार्किट के एक व्यापारी संजय जोशी कहते हैं ।
क्या वजह है कि बार-बार नांगलोई मार्केट को ही प्रशासन निशाना क्यों बना रहा है जबकि SDM का अधिकार क्षेत्र पंजाबी बाग से लेकर टिकरी बॉर्डर तक है जिसमे कई भीड़ भाड़ वाले बाजार हैं लेकिन कारवाई बार बार नांगलोई मार्किट पर ही क्यों होती हैं। दूसरे भीड़ भाड़ वाले बाज़ार प्रशासन को क्यों नही दिखाई देते
।