पेरिस या लंदन नहीं बेहतर दिल्ली बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए केजरीवाल – मनोज तिवारी

न्यूज़ नॉलेज मास्टर,NKM NEWS,दिल्ली को पेरिस या लंदन नहीं बेहतर दिल्ली बनाने की मनोज तिवारी ने केजरीवाल को नसीहत दी और साथ ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को जलभराव की समस्या के लिए आड़े हाथों लिया है। तिवारी ने दिल्ली में मॉनसून की दूसरी बरसात के बाद ही जलभराव की समस्या और उससे जनजीवन को होने वाली बड़ी तकलीफ पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्या के समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया कि विगत 5 वर्ष से निरंतर भाजपा मांग उठाती रही हैं कि दिल्ली की समस्याओ – ख़ासतौर से जलभराव के समाधान एवं के लिए सबको साथ लेकर कोई ठोस नीति बनाई जाए कोरोना जैसी महामारी से पहले ही परेशान दिल्ली, मानसून की दस्तक से अस्त-व्यस्त हो गई है और दिल्ली सरकार की लापरवाही एक बार फिर अनचाही मुसीबत बनकर दिल्ली को परेशान कर रही है लेकिन केजरीवाल सरकार ने साबित कर दिया है की समाधान उनके बूते से बाहर है
श्री मनोज तिवारी ने मांग की कि सरकार स्पष्ट करें कि अब तक उन्होंने ऐसे कितने स्थानों की पहचान की है जिन पर हर वर्ष निरंतर जलभराव की समस्या परेशानी का रूप लेती है और उस पर बीते 5 वर्ष में समाधान के लिए केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या उपाय किए..उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्य संस्कृति में समस्या से भागने की आदत समाहित है जो दिल्ली पर भारी पड़ रही है. बेहतर होगा कि जिस तरह कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को बचाने का साझा प्रयास किया गया उसी तरह बरसों से दिल्ली में जलभराव की समस्या पर अब विराम लगाने का समय आ गया है और दिल्ली की जरूरत भी है, बेहतर होगा कि राजनैतिक हितों से ऊपर उठकर अरविंद केजरीवाल सबको साथ लेकर सर्वसम्मति से एक बेहतर दिल्ली की व्यवस्था की योजना तैयार करें और उसके लिए मीडिया की मौजूदगी मे संबंधित विभाग अधिकारियों, सांसदो के साथ सर्वदलीय वैठक तत्काल बुलाएँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *