बांग्लादेश : प्रसिद्ध लेखक ज़फर इकबाल पर मद्रसे के स्टूडेंट ने इस्लाम का दुश्मन बतलाकर किया किया जानलेवा हमला

ढाका,न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM),बांग्लादेश के प्रसिद्ध लेखक डॉ. जफर इकबाल पर शनिवार शाम को एक शख्स ने रहमान फैजल नाम के एक शख्स ने चाकू से प्रोफेसर पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया । जफर इकबाल सिलहट में शाहजलाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे। प्रोफेसर जफर इकबाल इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दो दिन से सिलहट में थे। इस घटना के बाद प्रोफेसर इकबाल को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और वे अब खतरे से बताया जा रहे हैं।
जब प्रोफेसर प्रोग्राम के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हमलावर ने उनके गर्दन के पीछे वार कर दिया। यह घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद लोगों ने मौके पर हमलावर फैजल को पीटा भी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती प्रो इकबाल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, इस हमले से उनके दिमाग पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे सभी को पहचान रहे हैं। डॉक्टर्स ने फिलहाल प्रो. इकबाल को हॉस्पिटल में ही रहने के लिए कहा है।

इस घटना के बाद हमलावर फैजल ने अपने गुनाह को स्वीकार करते हुए आरएबी 9 चीफ लेफ्टिनेंट कर्नल अली हैदर आजाद को बताया कि प्रोफेसर इकबाल ‘इस्लाम के दुश्मन’ हैं, इसलिए उसने अटैक किया था। हैदर आजाद ने कहा कि फैजल के लिंक किसी आतंकी संगठन से ना हो इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *