मॉनसून की पहली बारिश ने खोली दिल्ली सरकार की पोल-पूर्व महापौर जय प्रकाश

दिल्ली में होने वाली पहली मानसून की बरसात ने ही देश की राजधानी दिल्ली की पोल खोल कर रख दी । दिल्ली की सड़कों पर जगह जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम से दिल्ली वाले परेशान दिखाई दिए। उम्मीद के मुताबिक इसके साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई।

उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मॉनसून की पहली बारिश ने दिल्ली सरकार के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी। जयप्रकाश ने बताया कि नबी करीम, शास्त्री नगर, पहाडी धीरज, इंद्र लोक सहित कई क्षेत्रों में दिल्ली सरकार के विभागों की लापरवाही के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं खड़े होकर जलभराव वाले स्थानों पर पानी हटाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार दावा करती रही कि जलभराव से निपटने के लिए उसके सभी विभागों जैसे की लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और डीएसआईडीसी ने तैयारियां पूरी कर ली है मगर कई क्षेत्रों में इन विभागों द्वारा नालों की सफ़ाई न किए जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जय प्रकाश ने कहा है कि दिल्ली सरकार के विभागों की लापरवाही के कारण आज जनता को जलभरा कि स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली के क्षेत्रों में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सीवरो की सफ़ाई न खींचाने के कारण वो ओवरफ्लो हो रहे है और गलियों में गंदा पानी इकट्ठा हो गया है।

जयप्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए कहा कि वे अपने विभागों को ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश दे ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके और नागरिकों को और परेशान न होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *