राज्यसभा की सीटों के बदले केजरीवाल ने की डील-मनोज तिवारी
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही दिल्ली की सियासत में उबाल आ गया है जहां एक तरफ पार्टी में ही विरोधी स्वर सुनाई दे रहे हैं,विश्वास का पार्टी से विश्वास उठ गया है,वहीं विपक्ष भी केजरीवाल पर गंभीर सवाल उठा रहा है…बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी नें केजरीवाल पर राज्यसभा सांसद पद के लिए सुशील गुप्ता और एन.डी गुप्ता को प्रत्याशी बनाये जाने पर हैरानगीं जताते हुए केजरीवाल से सवाल किया कि सीटों के लिए क्या ड़ील हुई है। तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वो संसद में जिससे मिलते है वो पूछता है कि राज्यसभा की सीट कितने में बिक रही है..केजरीवाल तो हर छोटे छोटे निर्णय के लिए जनता के पास जाते हैं। राज्यसभा की सीट एक ऐसे व्यक्ति को केजरीवाल ने दी है जो दिल्ली के एक प्रईवेट होस्पीटल का कर्ताधर्ता है। मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने वायदा किया था कि वो सरकारी हस्पतालों में 30,000 बेड बढ़ायेंगे लेकिन आरटीआई मे खुलासा हुआ है कि की जीबी पंत होस्पीटल में 758 बेड थे जो पिछले तीन साल में घटकर 735 रह गये हैं वही जनक पुरी के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे बेड़ की संख्या 250 से घटकर सिर्फ 100 रह गई है…वहीं मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दिल्ली वालों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित किए जाने के फैसले को आमनवीय फैसला करार दिया…तिवारी ने कहा कि अगर दिल्ली के किसी अस्पताल मे किसी ऐसे व्यक्ति को भर्ती के लिए लाया जाये जो जिंदगी की जंग लड़ रहा हो क्या उसे बचाने की जगह यह पूछा जायेगा कि वो दिल्ली का है यां नहीं…तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के ऐसे फैसले दिल्ली के माथे पर लगने वाले किसी कलंक से कम नहीं है..केजरीवाल दिल्ली से आखिर किस बात का बदला ले रहे हैं…