आदर्श नगर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया के चुनावी अभियान से विपक्षी खेमें में हड़कंप
आदर्श नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया का चुनाव प्रचार अभियान शिखर पर मजबूत स्तिथि बनाए हुए है। चुनाव प्रचार का अपने अंतिम दौर में आते आते राजकुमार भाटिया की बढ़त बढ़ती जा रही है, जिसने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के लिए खतरे की घण्टी बजा दी है। दोनों ही विपक्षी दलों के प्रत्याशीयों के चुनाव रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के मजबूत कार्यकर्ता राजकुमार भाटिया के समर्थन में भाजपा ज्वाइनिंग कर उनके प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कल पुराने कांग्रेसी ओमदत्त भारद्वाज व नवीन भारद्वाज ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं बिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उनके सैंकड़ो साथियों ने भाजपा का दामन थामा जो आप प्रत्याशी को सबसे बड़ा झटका रहा। इन सभी का भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के पटके पहना स्वागत किया। इन सभी का कहना है कि राजकुमार भाटिया मृदुभाषी सौम्य स्वभाव और व्यवहार के सभी को साथ लेकर चलने वाले बेदाग समाज की सेवा को समर्पित विशाल व्यक्तित्व के व्यक्ति है। ऐसे व्यक्तित्व की लोकतंत्र की पंचायत में आवश्यकता है। इसीलिए उन्हें हम अपना समर्थन दे जिताने के लिए उनके साथ आए हैं।
राजकुमार भाटिया ने अपने चुनावी अभियान में पद यात्रा , नुक्कड़ सभा व इंडोर बैठकों का क्रम जारी रखा। आज उन्होंने बी और सी ब्लॉक मजलिस पार्क में पदयात्रा की। धोबीघाट जहाँगीर पुरी , सूरज नगर आजादपुर और राजस्थान उद्योग नगर में पूर्वांचली समाज के साथ बैठक की। इसके अतिरिक्त योगराज कालोनी , धीरपुर गाँव , निरंकारी कालोनी में नुक्कड़ सभा के साथ मदर डेयरी गाँधी विहार में जनसभा की।
अपने चुनावी अभियान में राजकुमार भाटिया ने लोगों से संवाद करने के साथ साथ लोगों की समस्याएँ भी सुनी। राजकुमार भाटिया ने कहा विधायक बनते ही एक वैन में अपना कार्यालय बनवाऊँगा और निश्छित दिन व समय पर हर क्षेत्र में पहुँच समस्याएँ निपटाने के लिए आप तक पहुँचूँगा। उन्होंने कहा कि स्वछ पेयजल , दुरुस्त सीवर व्यवस्था , टूटी फूटी सड़को का पुनः निर्माण , गंदे पानी की निकासी , पार्को के सौन्दर्यकरण व क्षेत्र को हरियाली युक्त बनाने , सरकारी स्कूलों में सुधार के साथ साथ विज्ञान व कामर्स कोर्स लगवाने और छात्रों के पढ़ने हेतु लाइब्रेरी की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि एक बड़ी जमीन पड़ी है जिसका लैंड यूज बदलवा वहाँ युवकों के खेल प्रोत्साहन हेतु सपोर्ट कम्प्लेक्स बनवाना मेरे एजेंडे में है।
उन्होंने आपदा सरकार द्वारा बंद की वृद्धावस्था पेंशन को पुनः शुरू करवाने के साथ प्रतिमाह 2500 रुपये और 70 वर्ष से अधिक आयु के लिए 3000 रुपये प्रति माह पेंशन, बहनों को 2500 रुपये की आर्थिक मदद , 500 रुपये में गैस सिलेंडर और होली दिवाली पर फ्री सिलेंडर , गर्भवती बहनों की सहायतार्थ 21000 रुपये व 6 पोषण किट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा ,ऑटो-टेक्सी चालक , श्रमिक , मीडियाकर्मी व वकीलों को 10 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में स्वरोजगार हेतु लाभार्थियों की सँख्या दुगनी करना मोदी जी की गारंटी में शामिल है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रही सभी जनकल्याण कारी योजनाएँ जारी रहेंगी। और जहाँ झुग्गियाँ वहीं मकान के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मकान बना कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी राजनेतिक जमीन खो चुकी आम आदमी पार्टी के नेता तरह तरह के झूठ और भ्रम फैला दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं उनके झांसे में आने से बचना चाहिए।