सिंगापुर दौरे पर AAP के वार पर BJP का पलटवार,मेयरो की बैठक में जाने के लिए क्यों बेचैन बिन विभाग के दिल्ली के मुख्यमंत्री
संदीप शर्मा
न्यूज़ नोलेज मास्टर, NKM NEWS,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर उनकी सिंगापुर यात्रा में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सियासी कारणों से सिंगापुर यात्रा पर रोका लगाई जा रही है. केजरीवाल का कहना है कि
मैं कोई अपराधी नहीं हूं बल्कि चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं लेकिन केंद्र सरकार इसके लिए उन्हें इजाजत नहीं दे रही है. इस मुद्दे को लेकर आप के सांसदों ने संसद परिसर में भी प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। अब इस मुद्दे पर दिल्ली BJP ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की
है ।
BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि
दिल्ली में बिजली के दाम दिल्ली सरकार ने चुपके से बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में मॉनसून से सड़कों पर जलभराव हो रहा है जबकि घरों में पीने के पानी के लिये लोग बून्द बून्द को तरस रहे हैं । केजरीवाल के पास दिल्ली के लोगों की समस्याओं के लिए वक्त नही है और मेयरों के सम्मेलन में जाने के लिए यह यह इतना बेचैन दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जी जितना सिंगापुर जाने के लिए बेचैन है उतना अगर लोगों की समस्याओं के प्रति बेचैन होते तो शायद लोगो को इन समस्याओं से थोड़ी राहत मिल जाती ।
BJP सांसद मनोज तिवारी ने पूछा बिना विभाग के मुख्यमंत्री सिंगापुर जाकर दुनियाभर के मेयरों को क्या बताओगे
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा सिंगापुर की यात्रा पर शोर-शराबा करने को अशोभनीय व्यवहार बताते हुए निंदा की है उन्होंने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से पूछा जब आपके पास एक भी विभाग नहीं है बिना विभाग के मुख्यमंत्री के रूप में देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हो तो सिंगापुर जाकर विश्व भर के मेयरों को संबोधन में क्या बताओगे पूरे विश्व को यह बताने के लिए आप सिंगापुर जाना चाहते हैं कि दिल्ली के तीन मेयर आपके दरवाजे पर 13 दिन तक बैठे रहे और आपने उनको निगम चलाने के लिए फंड देना तो दूर उनसे मिलना भी ज़रूरी नहीं समझा
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को चलाने के हर मोर्चे पर नाकाम हो गए हैं और इतिहास के सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें जाना जाएगा क्योंकि यह पहला मौका है जब एक मुख्यमंत्री के पास न कोई मंत्रालय है न किसी विभाग की जिम्मेदारी उन्होंने कहा कि एक ऐसा मुख्यमंत्री जो दिल्ली कि देश में फजीहत करा रहा है और अब देश की फजीहत कराने के लिए उनका उतावलापन जगजाहिर है बेहतर होता कि सिंगापुर जाने के बजाय दिल्ली के उन बस्तियों में जाकर दिल्लीवासियों का हाल पूछते जिन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है जलभराव की समस्या से जो लोग परेशान हैं
सिंगापुर दौरे पर क्या बोले सांसद प्रवेश साहिब सिंह
सिंगापुर में जो प्रोग्राम है उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री का कोई काम नहीं है क्योंकि जिस उद्देश्य के लिए यह प्रोग्राम आयोजित हो रहा है उसके लिए केजरीवाल के पास कोई विभाग भी नहीं है और यह प्रोग्राम भी मेयर सम्मेलन है फिर अरविंद केजरीवाल जी आप इसमें जाने के लिए इतने बेचैन क्यों हो?
सिंगापुर दौरे रमेश बिधूड़ी ने दी यह प्रतिक्रिया
केजरीवाल जी दिल्ली वालों का करोडों रू॰अपनी मार्केटिंग के लिए देश में तो बहा ही रहें हैं।लेकिन टूटी सडकों नालियों के लिए निगम को नही देंगे।अब सरकारी पैसे से सिंगापुर घूमना चाहते है। बिधूड़ी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने को मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल को पर तंज कसा है