मोदी पर चले तोगड़िया के तीर,कहा बचपन से संजोया राम राज्य का सपना रहा है बिखर

न्यूज़ नॉलेज मास्टर(NKM) न्यू दिल्ली-विश्व हिन्दू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने पी.एम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की उनका और उन जैसे लाखों लोगो का अयोध्या में मंदिर निर्माण का सपना टूट कर बिखर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मेरे बड़े भाई नरेंद्र मोदी की सरकार बने चार साल का अरसा हो गया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार लोगो की जनाकांक्षाओं पर पूरी नहीं उतर रही। सब को घर और रोज़गार मिले किसान दुखी न रहे,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा। तोगड़िया ने कहा कि

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से मेरे जैसे लाखों लोगो ने अपनी जवानी राम राज्य के स्वपन को पूरा करने में झोंक दी। इस आशा के साथ की भारत में जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तब राम राज्य का स्वपन पूरा होगा… और 2014 में अपने खून पसीने से देश की जनता और कार्यकर्ताओं ने पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में बनाई लेकिन चार वर्ष पूरे होने को आये लेकिन अब ऐसा लग रहा है की युग युग से राम राज्य का संजोया हुआ सपना टूट कर बिखर रहा है।

प्रवीण तोगड़िया ने मोदी को लिखा खुला पत्र

प्रवीण भाई तोगड़िया ने एक लम्बा-चौड़ा 6 पन्नों का पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को एक दूसरे के साथ बिताये वक़्त को बयान किया कि कितना लम्बा वक़्त उन दोनों ने एक साथ गुज़ारा है। अपने भावुकता से सराबोर पत्र में तोगड़िया ने मोदी पर सत्ता में आने के बाद अपने मूल विचारों से दूरी बनाने का आरोप भी मड़ दिया।
तोगड़िया ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगते हुए कहा कि आपकी सरकार ने कई मुद्दों पर यूँ टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि ये सवाल मेरे जैसे संघ की विचारधारा में निष्ठा रखने वाले स्वयं सेवकों और समर्थकों के हैं।तोगड़िया ने कहा की लोकसभा में पूर्ण बहुमत है।राज्य सभा में अभी नहीं है लेकिन दोनों सदनों का मिलकर निर्णयों के लिए बहुमत हो सकता है।

तोगड़िया के तरकश से कई निकले तीर
तोगड़िया ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के अतिरिक्त गोवंश हत्या बंदी का राष्ट्रीय कानून,गौ रक्षकों को गुंडा कहने,समान नागरिक संहिता, धारा 370 जैसे मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। तोगड़िया यहीं नहीं रुके उन्होंने सरकार की नीतियों को किसान और मज़दूर विरोधी करार देते हुए क़र्ज़ माफ़ी की मांग भी कर डाली।
तोगड़िया ने पी एम मोदी से अपने पत्र में कहा कि अभी भी वक़्त है समय का पहिया पलटने में वक़्त नहीं लगता। बातों ही बातों में उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश और आज उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर के साथ बिहार की अर्ररिया सीट के रुझान पर भी तंज कस दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *